Friday, April 29, 2011

For my favorite little one..


गोपाल दस नीरज ..
धर्म   है 
जिन मुश्किलों में मुस्कुराना हो मना,
उन मुश्किलों में मुस्कुराना धर्म है

जिस वक़्त गैर मुमकिन सा लगे,
उस वक़्त जीना फ़र्ज़ है इंसान का..
लाजिम लहर के साथ है तब खेलना,
जब हो समुन्दर पे नशा तूफ़ान का..
जिस वायु का दीपक बुझाना ध्येय हो,
उस वायु में दीपक जलाना धर्म है..

हो नहीं मंजिल कहीं जिस राह की,
उस राह चलना चाहिए इंसान को,
जिस दर्द से साड़ी उमर रोते कटे
वह दर्द पाना है ज़रूरी प्यार को..
जिस चाह का हस्ती मिटाना नाम है,
उस चाह पर हस्ती मिटाना धर्म है..

आदत पड़ी हो भूल जाने की जिसे,
हरदम उसी का नाम हो हर सांस पर
उस की खबर में ही सफ़र सारा कटे
जो हर नज़र से हर कदम हो बेखबर,
जिस आँख का आँखें चुराना काम हो,
उस आँख से आँखें मिलाना धर्म है..

जब हाथ से टूटे ना अपनी हथकड़ी 
तब मांग लो ताकत स्वयं ज़ंजीर से,
जिस दम ना थमती हो नयन सावन झड़ी,
उस दम हंसी ले लो किसी तस्वीर से,
जब गीत गाना गुनगुनाना जुर्म हो,
तब गीत गाना गुनगुनाना धर्म है..

Monday, April 25, 2011

हाँ फिर..

फिर से हर सहर का वो सूनापन 
फिर से उसे भुलाने की वो नाकाम कोशिशें 
पर कुछ तो नया है, 
हाँ .. कुछ तो नया है..
अब मैं अकेली नहीं, 
तू है, 
और अब तेरे ही सहारे मेरी हिम्मत
हर पल अपने को एक नयी उम्मीद से बाँध दिया करती है,
यूँ ही ज़िन्दगी से,
कभी ऐसे, तो कभी वैसे, नए सपने निचोड़ लिया करती है...

Thursday, April 14, 2011

The real Rebel

We often talk about being a rebel..
I was lucky to witness a live rebel in front of me yesterday.
It was a toddler, around 1.5 or 2 yr of age traveling in the Delhi Metro with his mother and enjoying the panoramic views outside through the window. As restless as he was, there were so many facets he displayed in front of all of us in oblivion. Mom kind of pretended to be angry at him for asking so many questions and being so hyperactive. As she expressed her pretended anger through her bulging eyes, to our total surprise the kiddo smiled innocuously and showered his kisses and hugs over her, melting her so called anger all at once, and letting her an entry in to the NOW again.

A few excerpts,
Mom - Ganda bachcha hai ?
kiddo -"Mummy main ganda nahi hun, main achcha bachcha hun, aur aap bhi aachche ho.

Mom- Police ko bulaungi, token de de
Kiddo - hmm.. police ko? Bulao.. Laao mujhe phone do, main bulata hun!!

Mom- Pitai karun teri? Bhoot hai aagey, bhoot aa jayega yahan..
Kiddo- Mummy, pitayi kar do. Bhoot ki, meri nahi!!