Wednesday, September 23, 2009

Kuch yaadein/कुछ यादें

सोच रही थी के जिंदगी में,
क्या हो रहा है ख़ास?

तभी दूर कहीं से, कुछ यादें, भूलीं सी,
आ बैठी मेरे पास.

चलो अच्छा लगा जान कर,
के थीं वो आसपास,
वरना ढूंढते ढूंढते कुछ वक़्त से उन्हें,
ले चुके थे हम संन्यास.

2 comments:

Divesh said...

wah ... bhoolne ki aadat ja rahi hai kya? :D

Geetanjali said...

mast..especially the final two lines!